The Supreme Court on Friday sought the government’s response on a joint petition filed by the mothers of Rohit Vemula and Payal Tadvi for a direction to the University Grants Commission to take steps against rampant caste discrimination at universities and higher educational institutions. A Bench led by Justice N.V. Ramana issued notice to the government and the UGC on the petition.
देश के विश्वविद्यालयों सहित दूसरे शिक्षण संस्थानों में हो रहे जातिगत भेदभाव और उसके कारण रोहित वेमुला और पायल तड़वी की आत्महत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और यूजीसी को नोटिस भेजा है... जस्टिस एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली बैंच ने रोहित वेमुला और पायल तड़वी की मां की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, यूजीसी और एनएएसी को एक नोटिस जारी किया है...
#RohitVemula #PayalTadvi #SupremeCourtnotice #oneindiahindi